मेरा अधूरा प्यार कॉन्फेशन (पाप-स्वीकारोक्ति)

प्रिय ,
मेरी प्रेम कहानी कुछ इस प्रकार है,,
मेरा नाम अभिमन्यु महतो , मैं झारखंड राज्य के रामगढ जिले से हूँ। मेरी कहानी कुछ इस प्रकार है, जब मैं 10th पास किया तो सब लोग खुश थे , और तो ओर खुश क्यों नहीं होंगे रामगढ़ जिले के टॉप 10 में आठवाँ स्थान में था। जब मैं इंटर में addmition करवाया तो बहुत अच्छा लगा । स्कूल के शिक्षक भी मुझे बहुत मानाने लगे थे , बात तब की जब हमारे यहाँ करमा की पूजा थी मैं करमा पूजा मानाने अपने गाँव के बगल गाँव जिसका नाम ताला टांड है वहां मौसी के यहाँ गया ।हुवा था । करमा पूजा होने के बाद एन्जॉय करने का समय जब हुवा सभी लोग नाचने लगे झूमने लगे । मैं खड़ा था तो एक लड़की को देखा की साड़ी में बहुत सुन्दर लग रही थी, धीरे धीरे समय बिताता गया और एक बार ऐसा हुवा की वो मुझे ले गयी अपने साथ नाचने को , मैंने मना किया फिर भी नहीं मानी और मुझे ले गयी और हम दोनों झूमर खेलने लगे , करीब 03 बजे से 07 बजे तक हम नाचे उसके बाद वो मुझे अपना घर ले गयी , फिर उसके घर में उसकी मां और उसकी 2 बहने और 01 भाई था मैं उस वक़्त उसके बारे में कुछ नहीं जनता था पर वो मेरे बारे में सब कुछ जानती थी ।
जब मैं पूछा की आप किस स्कूल में पढती हो तो उन्होंने कहा को S S +2 High School Patratu फिर मैंने कहा की वो तो मेरा भी स्कूल है , अब धीरे धीरे हमारी दोस्ती हो गयी फिर मुझे पता चला की जिस गाँव से में हु उसी गांव में उसका नानी घर है फिर कुछ दिन के बाद हमारी बात मोबाइल में होने लगी और 10 से 12 दिन बात होने के बाद एक दिन मैंने मज़ाक में एक लव लेटर लिख कर उसे दिया और उसका जवाब 03 से 04 सिन के बाद हाँ में आया। तब फिर हम रोज स्कूल साथ में जाते साथ में आते , कभी पिक्चर देखने तो कभी पार्क घुमने , फिर धीरे धीरे हमारे प्यार के बीच किसी की नज़र लग गयी और ये बात हमारे घर वालों को पता चला मेरे पापा ने मुझसे पूछा की क्या ये सब क्या है फिर मेरी जम के दुनाई हुई । फिर बोले की ठीक है बेटा जवान हो गया है और मेरे मामा जी को लेकर उसके घर चले गए और रिश्ते की बात कर आये पर सुरु में उसके घर वाले बोले की इसका इंटर ख़त्म होने देते हैं फिर दोनों का शादी कर देंगे । कहते हैं ना प्यार के बीच काँटों का आना अनिवार्य है वही काँटों बनकर आया उसका मामा क्योंकि एक बार हमलोग 4 दोस्त मिलकर उसको धुनें क्योंकि उसके घर के बगल में एकलड़की थी जिससे मेरा दोस्त का चक्कर था तो वो लोग रात में मिलते थे तो ये कमीना एक दिन मिलते देख लिया और वहाँ कुछ नहीं बोला और फिर लड़की को ब्लैकमेल करना स्टार्ट कर दिया लड़की ने मेरे दोस्त को बोला और वो हमलोगो को बताया की ऐसा बात है हमलोग भी गुस्से से गए और उसकी जम के दुनाई कर दिए

यही बात को लेकर वो अपनी भगनी यानि मेरी GF को मारने लगे उसके घर जाकर मेरे पापा को भी फ़ोन करके बहुत उलटा सीधा बोलने लगा की अगर मेरी भगनी के साथ तेरे बेटे को देखा तो उसको मार देंगे ये वो बहुत कुछ मेरे पापा रिकॉडिंग करके हमको सुना दिए फिर मैं और मेरे चाचा वहाँ गए और बात करने लगे तो उसका मामा बोल रहा है की ये अच्छा लड़का नहीं है हम अपना भगनी का शादी इसके साथ नहीं करवाएंगे और फिर मेरी GF को धमकी दी की अगर शादी के लिए हाँ कर दी तो हम अभिमन्यु को मर देंगे। अब मेरी प्यार की कहानी पुरे गांव टोला हर जगह फ़ैल चुकी थी और सब यही बात कर रहे थे । तो फिर एक दिन मेरे पापा मम्मी और चाचा उसके घर गए और सीधे लड़की से पूछे की आपको अभिमन्यु पसंद है।
लड़की - हाँ
मेरे पापा- आप मेरे घर अच्छे से जिंदगी मेरे बेटे के साथ बिता पायेगी।
लड़की- हाँ
मेरे पापा बोले की लगन का date निकाले
तो लड़की बोलती है ना
तब पापा पूछे क्यों
तो बोली ऐसे ही मैं आपके बेटे या आपके साथ अब रिश्ता नहीं रखना चाहती ।

फिर चाचा मुझे सारी कहानी हमको बताये
फिर हमको गुस्सा आया और फिर चारो दोस्त जाके दारु पिने लगे दारू पीके जैसे ही हमलोगो ने गाड़ी स्टार्ट करके घर के लिए निकला और जंगल के पास देखा की मेरी GF के मामा का गाड़ी ख़राब हो गया है स्टार्ट ही नहीं ले रहा था तो हमलोग देखे और रुके तो वो हमको देख के मेरा कलर पकड़ लिया फिर मैंने भी उसका कलर पकड़ कर देना स्टार्ट कर दिए और फिर चल दिए फिर सुबह हुवा तो तो देखते हैं की घर में दो आदमी आये और बोले मीटिंग है 8 बजे से
फिर हम सब दोस्त मीटिंग में गए वहां फैसला हुवा की अब से ये दोनों नहीं मिलेंगे और मोबाइल छीन लिया गया । और इलाज का खर्च देना पड़ा ।
फिर वो मुझसे बात नहीं करने लगी
आज भी बी0 ए0 कर रही है
मेरे साथ एक ही कॉलज में पढ़ती है
फिर भी पलट कर नहीं देखती।

ये रहा मेरी प्रेम कहानी ।
Comment ( 1 )

Guest
Bete Kya yahi Payar he cinema dekha he to phir dekh le . Build your carrier first then your lover will most be accept U

साझा करने

कॉन्फेशन (पाप-स्वीकारोक्ति) सामान्य प्रेम कहानी सच्ची प्रेम कहानी रोचक प्रेम कहानी दिल को छू लेने वाली कहानी झकझोर देने वाली कहानी सपनों की कहानी धोखे की कहानी परियों की कहानी मासूम कहानी सफल प्रेम कहानी रुला देने वाली कहानी रिश्तों की कहानी प्रेरक कहानी तयाग की कहानी भावनाओं की कहानी एक तरफ़ा पयार समर्पण की कहानी बीती हुई कहानी प्रेमिका की प्रेम कहानी पत्नी की प्रेम कहानी पत्नी के साथ प्यार भर्मित कर देने वाली कहानी अंतरंग कहानी इंतजार की कहानी जनम जन्मान्तर की कहानी भूत प्रेतों की कहानी शायरी चुटकुले लघु कथा / छोटी कहानी सामान्य कवितायेँ हास्य कवितायेँ प्रेरक कवितायेँ हास्य कहानियां व्यंग कथाएं